लेफ्ट वेंट्रिकुलर असिस्ट डिवाइस (एलवीएडी)
ID: ANH14141hin
MEDICAL ANIMATION TRANSCRIPT: हृदय में चार मांसपेशियों से बने पंपिंग चैंबर यानी कि अनुभाग होते हैं। दाँया आलिन्द यानी की एट्रियम, बाँया आलिन्द यानी की एट्रियम, दाँया निलय यानी की वेन्ट्रिकल और बाँया निलय यानी की वेन्ट्रिकल। आपका बाँया निलय एओटा यानी की महाधमनी के द्वारा शरीर के लिए आवश्यक हो, ऐसा ऑक्सीजन युक्त और पोषणयुक्त रक्त पूरे शरीर में पंप करता है। बाएं तरफ की हार्ट फेल्योर यानी हृदय की विफलता में बाँया निलय, शरीर को पर्याप्त रक्त पंप नहीं कर सकता। दो प्रकार के बाएं तरफ के हार्ट फेल्योर हैं, डायस्टोलिक, जिसमें बाँया निलय पर्याप्त आराम नहीं ले पाता है, जिससे कि वो पर्याप्त रक्त भर सके और सबसे आम सिस्टॉलिक जिसमे बाँया निलय कसकर संकुचित नहीं हो सकता है यानी की वो पर्याप्त रक्त शरीर में धकेल सके। हार्ट फेल्योर, जब गंभीर या अपने अंतिम चरण में हो, हृदय बहुत कमजोर हो जाता है। और उस पर किसी भी दवाइयों का असर नहीं होता। बाएं तरफ के आखिरी चरण के सिस्टॉलिक हार्ट फेल्योर में हृदय को शरीर में पर्याप्त मात्रा में रक्त पंप करने में सहायता मिल सके, उसके लिए डॉक्टर आपको लेफ्ट वेंट्रीक्यूलर असिस्ट डिवाइस या एलविएडी डालने के लिए सलाह दे सकते हैं। एलविएडी एक छोटा यांत्रिक पम्प है जो छाती में या पेट में भीतर की ओर रखा जाता है जो कमजोर हो गए बाएं निलय के कार्य को अपने पर ले लेता है। बाएं निलय में से रक्त पंप के अंदर जा रही नली के माध्यम से पंप में बह जाता है। पंप रक्त को उसमें से बाहर निकलती नली के माध्यम से महाधमनी में धकेलता है। यहाँ से रक्त सामान्य तरीके से महाधमनी से शरीर के शेष हिस्सों में बहता है। ड्राइवलाइन नामक एक केबल एक विशेष प्रकार के तार छाती के अंदर रखी गई एलविएडी मशीन को शरीर के बाहर रखे गए उसके नियंत्रण मशीन के साथ जोड़ती है। ये नियंत्रण मशीन एक छोटा कंप्यूटर है जो पंप के कार्य को नियंत्रित करता है और यदि कोई समस्या उत्पन्न होती है तो मरीज को सतर्क कर सकता है। पंप और नियंत्रण मशीन को अपने कार्य करने के लिए लो पावर एक बैटरी पैक से जुड़ी हुई एक कॉर्ड यानी की विशेष प्रकार के तार द्वारा मिलती है। सब के बाद, इस नियंत्रण मशीन और बैटरी पैक दोनों मरीज के लिए हल्के वजन वाले एक पैक में एक साथ रखे जाते हैं। जब तक हार्ट ट्रांसप्लांट यानी कि हृदय का प्रत्यारोपण नहीं किया जाता है, तब तक स्थिति बनाए रखने के लिए एलवीएडी एक अल्पकालिक उपचार हो सकता है और यदि मरीज हार्ट ट्रांसप्लांट कराने में असमर्थ हो तो एलवीएडी का उपयोग करना अंतिम गंतव्य है। जो दीर्घकालिक उपचार है।
Keywords
3?,
?,
अतालता,
उपकरण,
एन?,
एलव?ए?,
क?,
कार्?,
कुलर,
क्षा,
च?,
त्सा,
प्रत्यारोपण,
फलता,
बायां,
मेटे?,
मेशन,
यो,
योलॉ??,
रोग?,
व?,
व??,
वेंट्र?,
श?,
सहायता,
साक्षरता,
स्वास्थ्य,
हृदय