एंडोमेट्रियोसिस
ID: ANH13117hin
MEDICAL ANIMATION TRANSCRIPT: एन्डोमेट्रियोसिस एक ऐसी स्थिति है, जिसमे आपके गर्भाशय के भीतर पाए जाने वाले स्तर जैसे ऊतक, आपके शरीर के अन्य भागो में विकसित होते है। यदि आप एक महिला है, तो आपकी प्रजनन प्रणाली में योनि, गर्भाशय, फैलोपियन ट्यूब्स और अंडाशय शामिल है। सामान्य मासिकधर्म चक्र के दौरान, आपके अंडाशय रसायनो का उत्पादन करते है, जिन्हे हॉर्मोन कहा जाता है, जो आपके गर्भाशय के स्तर को मोटा होने के लिए संकेत देते है। एंडोमेट्रियम नाम का यह स्तर एक निषेचित अंडे को प्राप्त करने के लिए, तैयार करने के लिए, मोटा होता है। यदि अंडा निषेचित नहीं है, तो गर्भाशय आपकी योनि के माध्यम से, इस स्तर को बाहर निकालता है। इस मासिक स्राव को आपके मासिक धर्म की अवधि कहा जाता है। अगर आपको एन्डोमेट्रियोसिस की समस्या है. तो यह स्तर के जैसे ऊतक, आपके गर्भाशय के बाहर के हिस्सों में, विकसित होते है, जिसके कारण अभी तक ज्ञात नहीं है। इस अनुपयुक्त स्थान में विकिसित ऊतक, हॉर्मोन के प्रति वैसी ही प्रतिक्रिया देते है, जैसे की वह गर्भाशय के अंदर होने पर देते है। यह ऊतक मोटे होते रहते है, और प्रत्येक मासिक धर्म के बाद, रक्तस्राव के रूप में, रक्त बन कर निकलते है। हालांकि , गर्भाशय के बाहर रक्तस्राव के बाद इकठ्ठा हुआ रक्त और ऊतको के लिए आपके शरीर से बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं है। यह फंसा हुआ एन्डोमेट्रियल प्रवाह, आसपास के क्षेत्रों को परेशान करता है, जिससे उनमें सूजन आती है और दर्द होता है। आघात लगे ऊतको के बैंड्स, जिन्हे एडहेशंस यानि की आसंजन कहा जाता है, वे बन सकते है, जो एक अवयव को दूसरे अवयव से चिपका सकते है। या फैलोपियन ट्यूब्स को बंद कर सकते है। यह आपकी प्रजनन क्षमता को प्रभावित कर सकता है, जो गर्भवती होने की क्षमता है। एन्डोमेट्रियोसिस, एंडोमेट्रीयोमास बना सकता है, जिन्हे चॉकलेट सिस्ट भी कहा जाता है। यह सिस्ट आपके अंडाशय पर लगी हुई द्रव से भरी थैली है, जो आपकी प्रजनन क्षमता को प्रभावित करती है। एंडोमेट्रियोसिस के परिणाम स्वरुप, असामान्य रक्तस्राव भी हो सकता है। शरीर में, एंडोमेट्रियोसिस के लिए सबसे आम जगह है, अंडाशय, फैलोपियन ट्यूब्स, आपके गर्भाशय के बाहरी हिस्से, आपके गर्भाशय के आसपास की सहायक संरचनाए और आपकी श्रोणि का स्तर, जिसे पेरिटोनियम कहा जाता है। अन्य स्थानों में, आपके मूत्राशय, मलाशय और आंत शामिल है। यदि आपको एंडोमेट्रियोसिस है, तो आपको यहाँ दर्शाए एक या अधिक लक्ष्ण हो सकते है। स्थाई और आम तौर पर बढ़ता हुआ, श्रोणि के, केंद्रीय हिस्से में दर्द, मासिक धर्मो के पहले और उसके दौरान होने वाला दर्द, सम्भोग के दौरान दर्द, जो आपको श्रोणि के भीतर गहरा महसूस हो, मासिक धर्म के दौरान पेशाब करते समय दर्द, मासिक धर्म के दौरान, मल त्याग करते समय दर्द, असामान्य रक्स्राव, दस्त, कब्ज़ या मत्थली और गर्भवती होने में कठिनाई, जिसे बांझपन कहा जाता है। आपके डॉक्टर, आपको निम्नलिखित श्रेणियों में से उपचार के विकल्पों के लिए, सलाह दे सकते है। दर्द को नियंत्रित करने के लिए दवाइयाँ, जो दर्द से राहत देती है, उनमे शामिल है एस्पिरिन, एसिटामिनोफेन और नॉन-स्टेरॉइडल एंटी-इंफ्लेमेटरी ड्रग्स, जिन्हे एन-एस-ऐ-आई-डी-एस भी कहा जाता है। हॉर्मोन थेरेपी, जैसे की संतान विनिमयन के लिए प्रत्युकत दवाईयाँ, जो हर महीने विकसित होते और रक्तस्राव बनते एंडोमेट्रियल को रोकती है। आपको जिन ऊतकों की वजह से दर्द और रक्तस्राव होता है, उसके इलाज के रूप में सर्जिकल प्रक्रिया, यानि की ऑपरेशन करने की, आवश्यकता हो सकती है। इस प्रक्रिया के उदाहरणो में शामिल है, एंडोमेट्रियल ऊतक को निकल देना, या उसे नष्ट कर देना, क्षतिग्रस्त ऊतक को और एडहेशंस यानि की आसंजन को निकल देना, सिस्ट को निकाल देना, या उनमे द्रव को निकाल देना, जो तंत्रिका तंतु मस्तिक दर्द को संचारित करते है, उन्हें निकाल देना या नष्ट कर देना, आपके गर्भाशय को निकाल देना, जिसे हिस्टेरेक्टॉमी कहा जाता है, या आपके अंडाशय को निकाल देना, जिसे ऊफोरेक्टॉमी कहा जाता है।
Keywords
3ड,
इनफर्टिलिट,
एंडोमेट्रियोसिस,
एडहेशंस,
एनिमेटेड,
एनिमेशन,
ओवेरियन,
फर्टिलिट,
मेडिकल,
रोग,
व,
शिक्षा,
साक्षरता,
सिस्ट,
स्वास्थ्य